Home न्यूज आदेश के 40 दिनों बाद भी 5 पंचायत सचिवों पर दर्ज नहीं...

आदेश के 40 दिनों बाद भी 5 पंचायत सचिवों पर दर्ज नहीं हो सकी प्राथमिकी, मुखिया ने डीएम से लगाई गुहार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी सदर प्रखंड की ग्राम पंचायत राज गोढवा में पदस्थापित 5 पंचायत सचिव द्वारा पूर्ण प्रभार नहीं देने मामले में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के आदेश के 40 दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। इसको लेकर जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के जनता दरबार में राजू बैठा मुखिया ने एक आवेदन देकर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत राज गोढवा के कई पंचायत सचिव द्वारा पूर्ण प्रभार नहीं देने मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोतिहारी को दिनांक 10/12/2024 को दिया लेकिन आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। वर्ष 2005 से 2020 तक पदस्थापित पंचायत सचिव द्वारा पूर्ण प्रभार नहीं दिया। प्रभार में करीब 300 अभिलेख संचिका इन पांच पंचायत सचिव के पास बकाया है।

विभाग ने सिर्फ पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज़ करने का निर्देश दिया है, परन्तु पंचायत सचिव द्वारा पूर्ण प्रभार दिए बिना उन्हें एल पीसी कैसे दे दिया। एलपीसी देने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जाए । दूसरा आवेदन गलत जगह पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के संबंध में दिया जिस जगह का प्रस्ताव दिया गया उस जगह पर संवेदक निर्माण कार्य नहीं कर दूसरे जगह निर्माण आज से कर रहे हैं। उसकी जांच करवाकर जिस जगह पर प्रस्ताव दिया गया है उसी जगह पर निर्माण कराया जाए ।

Previous articleइस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी माकपा, बैठक में ये प्रस्ताव पास
Next articleशादीशुदा पुत्री के अवैध संबध ने मां-बाप को बना दिया कातिल, इज्जत बचाने को कर दिया खून, ऐसे हुआ खुलासा