मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में सीएसपी संचालक सॉफ्ट टारगेट बन गये हैं। एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर अपने कब्जा में ले लिया और कैश काउंटर से दो लाख रुपया लूटकर फरार हो गए. वहीं लूटपाट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. गनीमत रही कि गोली सीएसपी संचालक को नहीं लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात,चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी
घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार पर स्थित सीएसपी केंद्र की है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार फुलवरिया बाजार पर एसबीआई के सीएसपी संचालन करते है. प्रतिदिन की तरह प्रदीप अपने सीएसपी में बैठे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी सीएसपी पर आये. दो अपराधी सीएसपी के अंदर गए. जबकि एक अपराधी बाइक पर हीं बैठा रहा.सीसीटीवी खंगालती पुलिससीसीटीवी खंगालती पुलिस
बताया जाता है कि सीएसपी के अंदर गए दोनों अपराधियों ने प्रदीप की दोनों तरफ से कनपट्टी पर पिस्तौल रखकर कब्जा में ले लिया. उसके बाद कैश काउंटर में रखे दो लाख रुपया लूट लिया. वहीं जाते-जाते अपराधियों ने सीएसपी में तोड़फोड़ भी किया और एक राउंड फायरिंग की. घटना के बाद सीएसपी संचालक ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान में जुटी हुई है. तीन अपराधी आए थे. दो अपराधी अंदर घुसे और दोनों तरफ से पिस्तौल तानकर काउंटर से लगभग दो लाख रुपया लूट लिया. बाहर निकलते समय अपराधियों ने फायरिंग भी की.