Home न्यूज सदर व रक्सौल एसडीओ ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण, दिये...

सदर व रक्सौल एसडीओ ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी श्वेता भारती द्वारा सुगौली अंचल के विभिन्न संवेदनशील एवं अति संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को सुरक्षामूलक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, स्थानीय गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति एवं नियंत्रण कक्ष आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया साथ हीं, यह भी निर्देश दिया गया कि छठ घाटों के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पटाखे की बिक्री एवं प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
इधर अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल, शिवाक्षी दीक्षित द्वारा रक्सौल नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घाटों के साफ-सफाई सहित सभी सुरक्षा मूलक कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। उपस्थित पदाधिकारियों को सुरक्षामूलक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, स्थानीय गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति एवं नियंत्रण कक्ष आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया साथ हीं, यह भी निर्देश दिया गया कि छठ घाटों के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पटाखे की बिक्री एवं प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Previous articleसामाजिक सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन ने छठ के अवसर पर किया वस्त्र का वितरण किया
Next article7 नवंबर यानी प्रथम अर्घ्य के दिन होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर पटना पहुंचा