मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक कर अर्हता तिथि 01.01. 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में पुनरीक्षण से संबंधित आवश्यक तैयारी की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन कराया गया है।
इस पर 28 नवंबर 2024 तक दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी। प्राप्त दावा आपत्ति का निष्पादन 24/12/2024 तक कर दिया जाएगा इसके पश्चात मतदाता सूची का फाइनल पब्लिकेशन 06 .01.2025 को किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। यह विशेष अभियान सभी मतदान केंद्रों पर वहां के बीएलओ के द्वारा चलाया जाएगा। इसकी तिथि 2 नवंबर, 3 नवंबर, 23 नवंबर एवं 24 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक साल चार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। अतः इन तिथियो के आधार पर अधिक से अधिक युवाओं को नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।मतदान केंद्र युक्तिकरण के विषय में बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि युक्तिकरण के पश्चात पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत कुल 3511 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर बी एल ओ की नियुक्ति निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कर दी गई है।
उक्त मतदान केंद्रों पर बी एल ए की नियुक्ति हेतु उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया। बैठक में बताया गया कि जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3592161 है जिसमें पुरुष की संख्या 1896147 , महिला की संख्या 1695 918 तथा तृतीय लिंग 96 है। मतदाता सूची लिंगानुपात 894 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 4930 है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया सतत अद्यतिकरण के दौरान 34932 पुरुष 31234 महिला सहित कुल 76166 नाम जोड़े गए हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी निर्वाचन निर्वाचन सूची से संबंधित सभी सुविधाओं का उपयोग मोबाइल के माध्यम से घर बैठ कर सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर इस ऐप का प्रचार प्रसार प्रसार लगातार किया जा रहा है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी इस ऐप के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रभावी सहयोग देने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज भी उपस्थित थे