मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पनटोका में एस०एस०बी० जवान के साथ झड़प मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी कि एस०एस०बी० 47वीं वाहिनी पनटोका के जवान को ड्यूटी के दौरान कुछ तस्करों द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए नो-मेन्स लैंड की ओर ले जा रहे थे तभी जान बचाने के लिए एस०एस०बी० के उक्त जवान द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई। तस्करों द्वारा एस०एस०बी० जवान को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरैया थाना द्वारा दो नामजद अभियुक्त जितू एवं खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान जितू कुमार, थाना-हरैया, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा खुर्शीद आलम, थाना-हरैया, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है। वहीँ पुलिस छापामारी दल में अंजन कुमार, थानाध्यक्ष, हरैया थाना,प्रीति कुमारी,मदन सिंह के आलावा सशस्त्र बल, हरैया थाना शामिल रहे।
बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के दो घंटे में गिरफ्तार हो गया तस्कर…कल शाम नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान पर हमला मामले में दर्ज़ हरैया थाना कांड संख्या 16/24 के नामज़द अभियुक्त जितु कुमार एवं ख़ुर्शीद आलम, दोनों साकिन अहीरवा टोला थाना हरैया की ’गिरफ़्तारी’ की गई है, अन्य अज्ञात का पता लगाया जा रहा है…कल एसएसबी जवान की पिटाई के साथ खींचकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर।