मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आइसीपी में भारत-नेपाल के सीमावर्ती जिला संयुक्त समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की। वहीं पड़ोसी देश नेपाल के तरफ से बैठक में शामिल होने आए अधिकारियों की टीम का नेतृत्व पर्सा जिलाधिकारी हिरालाल रेग्मी कर रहे थे।
बैठक आयोजित होने से पहले नेपाल से आए अधिकारियों का स्वागत पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मिथिला पेटिंग देकर किया। इसके बाद आइसीपी के सभागार में बैठक की शुरुआत की गई। इस दौरान बैठक में कई प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इसमें सीमा के दोनों तरफ अपराधिक और आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर संयुक्त रूप से काम करने पर सहमती बनी। इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने एक-दूसरे की समस्या पर चर्चा की।
दोनों देश के अधिकारी इस बात को लेकर एकमत थे की बॉर्डर पर किसी तरह की अपराधिक गतिविधि को नहीं होने दिया जायेगा। इसपर दोनों देश के अधिकारियों में सहमति बनी। वहीं खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थ की तस्करी, मानव तस्करी सहित अन्य सभी प्रकार की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद कर उनके समस्या को सुन सुलझाने पर सहमति बनी। बैठक में आए सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक चर्चा के बाद समाप्त की गई।
बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, पश्चिमी चंपारण के एसपी, बगहा एसपी सहित उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण समीर सौरभ, एडीएम पवन कुमार सिन्हा, सशस्त्र सीमा बल के सेनानायक विकास कुमार, आइसीपी इंचार्ज प्रवीण कुमार के साथ-साथ नेपाल के तरफ से बारा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी नवराज सापकोटा, पर्सा जिला के एसपी कोमल साह, बारा जिला के एसपी होबेन्द्र बोगाटी, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के एसपी सुमन थपालिया, बारा जिला के एपीएफ एसपी टोप बहादूर गुरूंग, अपराध अनुसंधान ईकाई के हेमंत चौधरी, विनय कुमार सिंह, पर्सा जिला के सहायक जिलाधिकारी भीमकांत पौडेल, सहायक जिलाधिकारी शिव प्रसाद लमसाल, बारा जिला के सहायक जिलाधिकारी कृष्ण प्रसाद आचार्य सहित दर्जनों की संख्या में भारत-नेपाल के पदाधिकारी उपस्थित थे।