मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र नगर भवन में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं कांशीराम के सम्मेलन में मोतिहारी जिला समेत प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश और देश की स्थिति को देखते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा कार्यकर्ता चंपारण से देश का इतिहास लिखने को तैयार है। मायावती को दिल्ली की गद्दी पर आसीन करने के लिए तैयार है। सभी कार्यकर्ता यह शपथ ले चुके है। मौलिक अधिकार और आरक्षण बाबा साहब ने हमें दिया था, वह छीना जा रहा है। चुनाव में गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा करने वाले नीतीश कुमार की सरकार हम बहुजनों के झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ रही है।
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विपक्षी दलों की बैठक में मायावती को नहीं पूछे जाने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों का अपमान करने का काम किया है। विपक्षी दलों की बैठक होने से पहले मांझी जी को मंत्री मंडल से बाहर किया फिर पार्टी से बाहर कर दिया। विपक्षी दलों की बैठक में मायावती को नहीं बुलाया यह अपमान नहीं है तो क्या है। जिसे दलित कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।