Home न्यूज मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टॉप-20 लिस्ट में शामिल दो बदमाश...

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टॉप-20 लिस्ट में शामिल दो बदमाश समेत छह धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के टॉप 20 अपराधी के लिस्ट में शामिल दो अपराधी सहित छह अपराधियों को योजना बनाते दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर लूट, हत्या का प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी चकिया थाना क्षेत्र में जमा हुए और किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के साथ ही सदर एएसपी आईपीएस राज, चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह, पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज सिंह, चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार आदि को सूचना का सत्यापन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसके बाद चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनी। वैदेही नगर में छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं जांच में यह बात प्रकाश में आयी है कि उक्त अपराधी अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के कारोबार में भी संलिप्त है। इस संदर्भ में चकिया थाना में कांड दर्ज की गई है। डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के हुसैनी का मकबूल आलम का बेटा जमशेद आलम पर डुमरिया घाट केसरिया थाना में कई लूट, हत्या का प्रयास आदि का मामले दर्ज हैं। जमशेद आलम के साथ, दीपू कुमार, विवेक श्रीवास्तव, श्याम कुमार शामिल हैं।

आर्म्स एक्ट का फरार अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार

एसपी ने बताया बताया कि सदर एएसपी राज को गुप्त सूचना मिली की छतौनी थाना के आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर पानी टंकी के पास देखा गया है। नाकाबंदी कर कई दिनों से फरार चल रहे अपराधी युवराज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। युवराज पर छतौनी थाना में पांच मामले दर्ज हैं। जिसमें लूट हत्या का प्रयास शामिल है। इसके पास से एक देसी कट्टा, 2 गोली बरामद हुई हैं।

 

Previous articleतुरकौलिया में विवाहिता की हत्या, घटना के बाद से ससुराली घर छोड़ फरार
Next articleजाली नोट सप्लायर असलम की गिरफ्तारी को रक्सौल में जगह-जगह चस्पा किये गये पोस्टर, इतने का इनाम