Home न्यूज मोतिहारी में शादी के तीन माह बाद ही विवाहिता की संदिग्ध हालत...

मोतिहारी में शादी के तीन माह बाद ही विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, ससुरालियों पर लगे ये आरोप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में शादी के करीब 3 महीने बाद रविवार को लड़की की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। मायके वालों का आरोप है कि दहेज में एलईडी टीवी नहीं देने के चलते बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे। घर पर बात नहीं करने देते थे। उन लोगों ने ही उसकी हत्या की है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा गांव की है। घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार हैं।

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नव विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी योगेंद्र बैठा ने अपनी 22 साल की बेटी प्रीति कुमारी की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा निवासी प्रभु बैठा के 24 साल के बेटे मुन्ना कुमार से 24 फरवरी 2023 को की थी। प्रीति के भाई ने बताया कि शादी में लड़के की तरफ से जो भी डिमांड थी वो दिया गया था।

उधर, शादी के कुछ दिन बीतने के बाद से एलईडी टीवी की डिमांड होने लगी। शादी में कर्ज हो जाने के कारण फिलहाल उसे देने में हम लोग असमर्थ थे। टीवी को लेकर बहन के साथ मारपीट की जाने लगी। फोन उससे छीन लिया गया था। जब हम लोगों से फोन पर बात करती तो बात नहीं करने दिया जाता।
रविवार को अचानक सूचना मिली कि मेरी बहन की मौत हो गई है। उसे मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। जब हम लोग भाग कर आए तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी। घर वाले सभी घर फरार हैं।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नव विवाहिता का फंदे से घर में शव लटका हुआ है। हमलोगों ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Previous articleयुवक का फंदे से लटका शव मिला, पुलिस बता रही पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या की बात
Next articleगया में बुजुर्ग खाना देने के बहाने डॉगी को पास बुला करता था यह गंदा काम, वीडियो हुआ वायरल तो हुआ ये