मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में इन दिनों लूट व छिनतई की घटनाएं बढ़ गई है। इस बीच दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बैंक से 40 लाख लेकर बाइक सवार 5 बदमाश फरार हो गए। वहीँ घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मामला मोतिहारी के चकिया बाजार इलाके का बताया जा रहा है जहां आईसीआईसीआई बैंक में अपराधियों ने 40 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की बैंक में 5 की संख्या में हथियार बंद अपराधी घुसे और करीब 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
वही सूचना मिलते ही मौके पर चकिया पुलिस के साथ खुद मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा भी पहुचे और मामले की जाँच करने में जुट गए है। साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियो कि पहचान कि जा सके, .इधर बैंक अधिकारी भी घटना के बाद कुछ खुल कर नहीं बता पा रहे हैं कि कुल कितना का लूट हुआ है । हलाकि उन्होंने अनुमान लगाया कि लगभग 40 लाख कि लूट हुई है ।