मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के एक युवक ने चेन्नई में आत्महत्या कर ली। दूसरी तरफ युवक की मौत का असर उसके गांव में भी दिखा, जब यहां एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। जैसे ही युवक की मौत की खबर सामने आई, किशोरी ने भी अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। हालांकि दोनों परिवार के लोगों ने प्रेम में आत्महत्या की बात से इनकार किया है।
मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां परसौनी में रहने वाली एक युवती की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। मृतक युवती रानी कुमारी की मां रंजू देवी ने बताया कि बेटी इस बार मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गयी थी जिस कारण वो डिप्रेशन में थी। इसी कारण से उसने खुदकुशी कर ली। मां ने बेटी के प्रेम प्रसंग की बात से इनकार किया है।
वहीं चेन्नई में आत्महत्या करने वाले युवक रोहित कुमार के पिता नरेश महतो से जब पूछा गया तो उन्होंने बेटे के आत्महत्या करने की बात स्वीकार कर ली। हालांकि उन्होंने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या के दावे से इनकार किया है।
घर वाले फरार
कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित एनआर ने बताया कि बीती रात ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक किशोरी का शव फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर लड़की के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतका के घर वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
इस घटना के संबंध में जब हमने मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार से बात की तो उन्होंने मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामले की सघन जांच चल रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।