मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में शिक्षक ने अपने ही कोचिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बीए की छात्रा ने थाना में आवेदन देकर शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। मामला कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र की एक बीए की छात्रा ने कोचिंग सेंटर के संचालक पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने शिक्षक पर नोट देने के लिए बुलाकर दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो फोटो बनाने का आरोप लगाया है। वही शिक्षक ने वीडियो वायरल करने का धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
आरोपी ने छात्रा की माँ के मोबाइल पर फोन कर मिलने के लिए बुलाया। नही जाने पर आपत्तिजनक फोटो शिक्षक द्वारा वाइरल कर दिया गया। वही छात्रा के पिता के द्वारा पूछ ताछ करने पर शिक्षक ने और फोटो वायरल करने की धमकी दिया।
वही छात्रा के शादी ठीक होने वाले लड़के के पास भी शिक्षक ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर शादी काटने की धमकी दिया है। आरोपी शिक्षक पर छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर कार्रर्वाई में जुटी है।