मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उत्पाद पुलिस ने चकिया में शुक्रवार की देर शाम छापामारी कर भारी मात्रा में जेसीबी आयल के जार में छुपाकर रखी कच्ची स्प्रिट बरामद की। स्प्रिट भरा जार थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव स्थित एक कमर्शियल परिसर में कंटेनर से अनलोड कर अन्यत्र जगह डिलेवरी देने के लिए पिक – अप वाहन पर लोड किया जा रहा था कि उसी दौरान एक्साईज पुलिस ने छापामारी की।
उत्पाद अधीक्षक ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है। वहीं संलिप्त चार व्यक्ति को हिरासत में लिया तथा स्प्रिट भरा जार बरामद कर लिया। एक्साईज पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई के लिए हिरासत में लिये चार व्यक्ति समेत एक कंटेनर तथा पिक -अप वाहन को जब्त कर कार्रवाई में जुटी है।
एक्साईज इंस्पेक्टर एकरामुल हक ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर चकिया थाना में कार्रवाई की गई है। शुक्रवार शाम में जानकारी मिली कि उक्त गांव में कंटेनर में छुपा कर रखी गई कच्ची स्प्रिट अन्यत्र कहीं डिलीवरी देने के लिए एक पिक- अप पर कंटेनर से अनलोड किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य अधिकारी व सशस्त्र बल के साथ छापामारी किया गया जहां पर जेबीसी आयल लिखित जार में रखा कच्चा स्प्रिट बरामद कर लिया गया। बताया कि स्प्रिट तस्कर बड़ी चालाकी से कंटेनर में पुराना कपड़ा के बीच स्प्रिट से भरा जार छुपाकर रखा गया था।
एक्साइज पुलिस के इस कार्रवाई से इस अवैध काम में लगे माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश रंजन ने बताया की गुप्त सूचना पर कार्रवाई किया गया है। जप्त समान का काउंटिंग किया जा रहा है. वही हिरासत में लिए गए तस्कर से पूछताछ किया जा रहा है।