मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर भवन, मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी, समीर सौरव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का बेहतर प्रदर्शन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित एवं विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, भूमि उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, संजय पांडेय के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दर्शक दीर्घा में उपस्थित थे.



















































