बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को महाशिवरात्रि के जुलूस के दौरान गोली मारकर हत्या करने की साजिश रचने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। वायरल वीडियो मामलें में नगर थाने की पुलिस ने फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि पुलिस साजिश रचने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही थी। वहीं पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान हथसारगंज मोहल्ले निवासी चंदेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
13 फरवरी को वायरल हुआ था वीडियो
आपको बता दे कि 13 फरवरी को 4ः16 पीएम में 45 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या करने की साजिश रचने का वीडियो था। वायरल वीडियो में एक नशे की हालत में युवक के द्वारा बोला जा रहा था कि मैं तीन साल से सपने देखता हूं कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को गोली मार दिए हैं। वायरल वीडियो में कई लोग देखें जा रहे थे। वायरल वीडियो में माधव कुमार ने बताया था कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की हत्या करने की सुपारी ले लेता हूं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसी समय दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य फरार चल रहे के गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अधिकारी छापेमारी कर रही थी।
हालांकि इस संबंध में आरोपी आर्यन सिंह ने बताया कि जो भी आरोप उन पर लगे हैं राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बेल होकर बाहर आएंगे और कानून का सामना करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग राष्ट्रवादी हैं हिंदुत्व के के लिए कार्य करते हैं और हमेशा सनातन के लिए करते रहेंगे।