मोतिहारी। एसके पांडेय
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ है। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य एम एस कॉलेज मोतिहारी डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित हुए उन्होंने युवाओं को सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने की बात कही ,कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि सचिव गांधी संग्रहालय सह पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह द्वारा युवाओं को गांधीजी के स्वच्छता संदेश अपनाने को कहा। प्रोफेसर एलएनडी कॉलेज मुन्ना कुमार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण सीखी गई चीजों को अपने जीवन में चरितार्थ करने को कहा। पर्यावरणवादी केशव कृष्णा जी द्वारा युवाओं को अपने जन्मदिवस पर एक पौधा जरूर लगाने की बात कही।
इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता कार्य किया ,साथ ही स्वच्छता रैली निकाली गई। दूसरे दिन के कार्यक्रम में गांधी संग्रहालय मोतिहारी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं को सामाजिक विकास,युवा नेतृत्व,स्वच्छता के प्रति जागरूकता,पर्यावरण के संबंध में जागरूकता इत्यादि विषयों पर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक रानू कुमारी जी, एमटीएस,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोल्डन कुमार मिश्रा,प्रदीप कुमार,रंजीत कुमार,भूषण कुमार,बिपीन कुमार पंडित,जय कुमार आदि युवा साथी उपस्थित हुए।