Home न्यूज पहाड़पुर में राजद की बैठक, पार्टी को मजबूत बनाने पर दिया गया...

पहाड़पुर में राजद की बैठक, पार्टी को मजबूत बनाने पर दिया गया बल

मोतिहारी। एसके पांडेय
राजद द्वारा प्रत्येक बूथ को समर्थ व मजबूत करने को लेकर प्रखंड राजद अध्यक्ष आनंद मोहन बारी की अध्यक्षता में पहाड़पुर उतरी नोनेया पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।अध्यक्ष श्री बारी ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है।पंचायत स्तर की सभी बूथ कमेटी की समीक्षा के साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक सुझाव दिया गया।राजद के पहाड़पुर प्रखंड प्रभारी चंदन कुशवाहा ने कहा की बूथ कमिटी को मजबूत होगा तो राजद को और मजबूती मिलेगी।राजद को और मजबूत करना ही हम सभी का उद्देश्य है तथा समय की भी यही मांग है। पंचायत अध्यक्ष को काफी सक्रिय करने की जरूरत है।

सांप्रदायिक ताकतें देश को अपनी गिरफ्त में जकड़ती जा रही है। इस दौरान आगामी 17 फरवरी को गांधी मैदान पटना में पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती में चलने का आह्वान किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आनंद मोहन बारी,उपाध्यक्ष काशी यादव,संजय कुमार,हमीद मिया,राजेश्वर राम,मोहन निराला, बिन्दु देवी,रीता देवी,दीपक ठाकुर,बैधनाथ यादव,सिपाही मिया,मूरत साह सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

Previous articleशादी का झांसा दे पांच साल तक करता रहा युवती का यौन शोषण, फिर देने लगा धमकी
Next articleमोतिहारी के 32 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई बीपीएससी की परीक्षा, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण