बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा बिहार-उत्तरप्रदेश की सीमा पर वीटीआर की गोद में अवस्थित मदनपुर माता मंदिर का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के साथ मदनपुर माता मंदिर के बुनियादी विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश राज्य से सटे वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत जंगल के बीच मदनपुर माता मंदिर अवस्थित है। बिहार, उत्तरप्रदेश एवं नेपाल के श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन होते रहता है। नवरात्रि में यहाँ भारी मेला लगता है। इस मंदिर का धार्मिक महत्व काफी अधिक है।
उन्होंने कहा कि मदनपुर माता मंदिर का समग्र विकास किये जाने हेतु कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रसाद अभियान (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान) के तहत उक्त मंदिर का समग्र विकास किया जाना है। इस हेतु विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन एवं ट्रेस नक्शा पर्यटन विभाग को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रसाद अभियान में शामिल हो जाने के उपरांत यहाँ श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का समुचित विकास होगा। मूलभूत सुविधाओं सहित एटीएम, पर्यटन सूचना, व्याख्या केंद्र, ध्वनि प्रकाश शो, प्रतीक्षालय, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, मोबाइल सेवाएं, वाई-फाई हॉट स्पॉट आदि का समुचित विकास होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसाद अभियान में शामिल होने के उपरांत मदनपुर माता मंदिर में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की भारी भीड़ होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन हो सकेगा।
इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित,पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषणी प्रसाद, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।