Home न्यूज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- अयोध्या के मंदिर का वहीं...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- अयोध्या के मंदिर का वहीं महत्व जो ईसाइयों के लिए वेटिकन व मुस्लिमों के लिए मक्का-मदीना का

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के दरभंगा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भारत में सभी धर्मों का महत्व है और अयोध्या के मंदिर का वही महत्व है, जो ईसाइयों के लिए वेटिकन का है, मुस्लिमों के लिए मक्का मदीना है. जैसे पूरे विश्व के मुस्लिम मक्का मदीना जाते हैं, उसी तरह पूरी दुनिया के हिंदू अयोध्या आते हैं. क्योंकि यह हिंदुओं का धार्मिक केंद्र है. अब इस पर विवाद की कोई गुंजाईश ही नहीं है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बयान में सनातन धर्म को राष्ट्रीय धर्म और राम मंदिर को राष्ट्रीय मंदिर बोलने पर सियासत गरमा गई है. इसी मुद्दे पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल योगी जी के समर्थन में कूद गए. संजय जायसवाल ने योगी आदित्यनाथ के बयानों से एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा की दुनिया का सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म ही है और भारत में रहने वाले सभी लोगों के पूर्वज एक ही थे.

संजय जायसवाल ने यहां तक कहा की जैसे मुसलमानों का धार्मिक केंद्र मक्का मदीना है. ईसाईयों का वेटिकन है, वैसे ही पूरे दुनिया में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों का धार्मिक केंद्र भारत में अयोध्या है. संजय जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि योगी जी के ब्यान पर जो लोग विवाद पैदा कर रहे हैं वह बिना मतलब है. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी निवासियों के पूर्वज एक ही थे. भारत में सभी धर्मों का महत्व है. इसलिए भारत में सभी धर्म के लोग प्रेम से रहते हैं. देखिये यहां सभी धर्मों की अपनी एक प्रतिष्ठा है, लेकिन सनातन धर्म का पूरी दुनिया में भारत ने ही संदेश दिया था.“आयोध्या के मंदिर का वही महत्व है, जो ईसाइयों के लिए वेटिकन का है, मुस्लिमों के लिए मक्का मदीना है. इसी तरह अयोध्या हिंदुओं का धार्मिक केंद्र है.

 

क्योंकि सभी धर्मों का कहीं न कहीं एक केंद्र होतो ही है. इसी तरह अयोध्या हिंदुओं का धार्मिक केंद्र है. अब इसमें क्या बहस करना है. जिस तरह पूरे विश्व से मुस्लिम समुदाय के लोग मक्का मदीना जाते हैं. उसी तरह पूरे विश्व के हिंदू अयोध्या आते हैं. अयोध्या और राम मंदिर हिंदुओं के आस्था का प्रतीक है“

 

Previous articleबिहार के शेखपुरा में भूमि विवाद में ट्रिपल मर्डर, थर्राये लोग, एक पक्ष ने मौत का बदला लेने के लिए दो की जान ली
Next articleबेतिया में धर्मांतरण के आरोप में अमेरिकी नागरिक समेत पांच पुलिस हिरासत में, सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा मिली