Home न्यूज एसपी के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के तहत 24 घंटे...

एसपी के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के तहत 24 घंटे में 63 अभियुक्त गिरफ्तार

मोतिहारी। एसके पांडेय
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के तहत 24घंटे में जिला पुलिस द्वारा छापेमारी कर 63 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अभियुक्तों की गिरफ़्तारी में आर्म्स एक्ट में 03, हत्या के प्रयास में 13, पोक्सो एक्ट कांड मे 02, महिला प्रताड़ना 01 गिरफ़्तारी करते हुए 23 वारंट का निष्पादन किया गया।

 

आपरेशन प्रहार गठित वज्र टीम द्वारा 29 गिरफ्तारी हुई है। साथ ही पुलिस ने देसी कट्टा 01, गोली 02, मोबाईल 02, मोटरसाइकिल 06, मवेशी 01, मास्टर चाभी 01 सहित मोटरसाइकिल चाभी 02 बरामद किया है। वहीं पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम में वाहन जांच के क्रम में यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध दंड स्वरूप 20500 रुपए शमन राशि वसूली की गई।

इसके पूर्वी जिला पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध असुचना संकलन अभियान चलाते हुए 24 घंटे के अंदर 33 शराब तस्करों/ शराब कांड के वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साथ ही 244.2 लीटर देसी शराब,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनिष्ट, 04 मोटरसाइकिल,01गैस सिलेण्डर,02 गैस चूल्हा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं जितना थाना, ढाका थाना, केसरिया थाना, रक्सौल थाना, फेनहारा थाना ,पिपरा थाना, रघुनाथपुर थाना,बंजरिया थाना द्वारा छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी की है।

Previous articleवैशाली में बेखौफ बदमाशों ने दलित नेता को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत
Next articleऐसे कैसे अपराध रूकेगा एसपी साहेबः आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड में अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर’, 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली