मोतिहारी। एसके पांडेय
जिलाधिकारी शीर्षत के निर्देशानुसार दक्ष वार्षिक खेल 2022/ 23 प्रखंड एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त, समीर सौरभ की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ खेल भवन- सह -व्यामशाला, मोतिहारी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
उन्होंने ने कहा कि दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत 16 खेलों का आयोजन कराने का निर्देश प्राप्त है ।
16 खेलों में एथलेटिक्स, फुटबॉल ,वॉलीबॉल, कबड्डी ,खो-खो ,बैडमिंटन, कुश्ती, रग्बी, बॉल बैडमिंटन, तलवारबाजी ,ताइक्वांडो ,कराटे, बॉक्सिंग , भारोतोलन, योगा एवं क्रिकेट का प्रखंड एवं जिला स्तरीय आयोजन 3 वर्गों में अंडर14,17,19, बालक एवं कन्या वर्ग में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य प्राधिकरण पटना द्वारा निम्नलिखित अवधि में कराया जाना निर्धारित किया गया है ।
प्रखंड स्तर। 14Jan to 20
जिला स्तर। 27 jan to 30
प्रमंडल स्तर। 24 feb to 27
राज्य स्तर। 28feb to 10March
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर , जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी ,जिला खेल पदाधिकारी मोतिहारी ,सभी खेल संघों के सचिव ,नेहरू युवा केंद्र ,एनसीसी कैडेट, सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं खेल भवन में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक मौजूद थें।