Home न्यूज डॉक्टर के घर भीषण चोरी, नकदी समेत दस लाख के आभूषण गायब

डॉक्टर के घर भीषण चोरी, नकदी समेत दस लाख के आभूषण गायब

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बरई टोला में चोरों ने शहर के एक डॉक्टर के पैतृक घर पर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित लाखों की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना को लेकर डॉ मनोज कुमार सिंह ने रविवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह सपरिवार शहर के अगरवा मोहल्ला गये थे. रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना दी. सूचना पर डॉक्टर सपरिवार गांव पहुंचे तो देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे व आलमीरा का ताला टुटा था.

कमरे में सारा सामान बिखरा था. आलमीरा से आभूषण , कैश,किमती कपड़ा सहित करीब दस लाख की सम्पत्ति गायब थी. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

Previous articleडीएम सौरभ जोरवाल ने जिलास्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण की बैठक कर दिए कई निर्देश
Next articleपंचायती से लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज