मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में पारा लुढ़कने से ठंड का कहर जारी है। ठंडक बढ़ने से नगर से लेकर गांवों तक का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। शीतलहर और ठंड के कारण नागरिकों की परेशानी पूरी तरह से बढ़ गयी है।
ठंड के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबकने लगते हैं। सड़कें सूनी हो जाती हैं। ठंड बढ़ने से कमाई कम होने से फुटपाथी दुकानदारों पर आफत आ गयी है। इस बीच ठंड के बढ़ते कहर के बीच जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुटियां को चार दिन और बढ़ा दिया है। पहले यह छुट्टी 12 जनवरी तक दी गई थी, मगर अब इस छुट्टी को बढ़ाकर 16 जनवरी तक कर दिया गया है। इधर मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी ने लोगों को और सिहरा दिया है।
लोगों के घर से कम निकलने से इनकी दुकानदारी कम चल रही है। जिससे इनके परिवार के भरण पोषण में परेशानी हो रही है। कोहरे व ठंड के चलते एक तो फुटपाथी दुकानदार विलंब से दुकान लगा रहे हैं। साथ ही शाम होते ही ग्राहकों के कम आने से पहले ही दुकानदारी समेटनी पड़ रही है। छतौनी सब्जी बाजार के व्यवसायी बिगन प्राद बताते हैं कि ठंड के कारण लोग कम आ रहे हैं। मीना बाजार के ठेला दुकानदार मोहन कुमार ने बताया कि शाम होते ही लोगों की आवाजाही कम होने लगती है। जिसके कारण शाम होते ही दुकानदारी बंद करनी पड़ती है।