मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुगौली-रक्सौल रेलखण्ड के शीतलपुर अण्डरपास पुल के समीप से ट्रेन से कटी एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। घटना रविवार की रात्रि की बताई जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे सुकुलपाकड़ पंचायत के शीतलपुर अण्डरपास पुल के समीप एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली।
जिसकी सूचना पर गए पुलिस अधिकारी व बल ने शव को बरामद किया। प्रथम दृष्टया रात में किसी ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका है। मृतक महिला 60 वर्ष से अधिक की बताई जाती है। पोस्टमार्टम के बाद भी शव की पहचान के लिए रखा जाएगा। मृत महिला की पहचान के लिए संपर्क किया जा रहा है।