Home न्यूज प्रेम प्रसंग में मां बनी बाधक तो कर दिया ममता का खून,...

प्रेम प्रसंग में मां बनी बाधक तो कर दिया ममता का खून, खुलासा होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुत्री ही निकली मां की हत्यारोपी। प्रेम में बाधक पाकर मां की कर दी थी हत्या और खुद हो गई थी फरार।
बता दें विगत दिनों हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत की रहने वाली विधवा मंजू देवी की हत्या तेज हथियार से वार कर दी गयी थी। उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक एसआईटी की गठन किया था, टीम में शामिल सदस्यों द्वारा लगातार छापेमारी और कांड के उद्भेदन के लिए किये जा रहे प्रयास का नतीजा ये निकला की उक्त हत्या काण्ड का पर्दाफाश करते हुए डीएसपी अरेराज रंजन कुमार द्वारा बताया गया कि विधवा मंजू देवी की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतिका मंजू देवी की बेटी सोनी कुमारी है।

 

बताते चलंे कि मृतिका मंजू देवी और उसकी सगी बेटी से बराबर झगड़ा होता रहता था, जिस कारण मृतका की बेटी का कई लडको के साथ प्रेम प्रसंग चलता था, जिसको रोकने-टोकने की वजह से मृतका की अपनी बेटी से झगडा होता रहता था। इस दौरान मृतका की बेटी एक दिन अपने ही माँ को फरसा से मर कर हत्या कर दी और फिर अपने पहने हुए कपडे जिसपर खून लगे थे धो धा कर घर बंद कर फरार हो गयी, लेकिन आज शुकवार को पुलिस ने मृतका मंजू देवी की बेटी को गिरफ्तार कर लिया और मृतिका की बेटी ने अपनी हत्या की बात काबुल की और इस तरह इस हत्या काण्ड का सफल उद्भेदन कर लिया गया, वहीँ मृतका मंजू देवी की बेटी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

मृतिका मंजू देवी की सगी बेटी सोनी कुमारी है। पुलिस टीम में डीएसपी अरेराज रंजन कुमार, अंचल निरीक्षक पूर्णकाम सामर्थ, सवेंद्र कुमार सिन्हा थानाध्यक्ष हरसिद्धि थाना,दरोगा मनीष राज,दरोगा रविरंजन,दरोगा संतोषी,जिला आसूचना इकाई मोतिहारी के अलावा अन्य शामिल रहे। उक्त आशय की जानकारी डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने दी।

Previous articleफरार वारंटी सावधान, कर दें सरेडर नहीं तो रविवार को फिर चलेगा कुर्की-जब्ती अभियान
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी के आदापुर में ई-रिक्शा चालक के पास से मिली देसी पिस्तौल व कारतूस