मोतिहारी। एमके सिंह
पूर्वी चंपारण जिले में सारण स्नातक व सारण शिक्षक के लिए आज मतदान हुआ। इस दौरान वोटरों ने कतारबद्ध हो अपने वोट गिराये। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी भ्रमण के दौरान बिहार विधान परिषद के 3- सारण स्नातक /शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- 2023 के निमित्त जिलेभर में स्वच्छ ,निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय ,मोतिहारी एवं प्रखंड कार्यालय, पिपराकोठी में अवस्थित मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
जिलाधिकारीने कहा कि मतदान की गरिमा बनाए रखने के लिए गोपनीयता किसी भी हालत में भंग ना हो, इसे गंभीरता पूर्वक सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ड मतपेटिका वज्रगृह/ मतगणना केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में सुरक्षित रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे ।
निर्वाचन प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष- सह- हेल्पलाइन दूरभाष नंबर -06252 -230536/242418 एवं मोबाइल नंबर -9199972558 दिनांक 1 अप्रैल 2023 तक 24 Û 7 कार्यरत रहेगा ।
सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है। इस अवसर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकार आदि मौजूद थे।
इधर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर तेतरिया में चाक चौबंद सुरक्षा सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। सारण स्नातक में 75ः मतदान हुआ यहां कुल 373 वोटर में 181 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष-211और महिला वोटर-69 थे।वही शिक्षक स्नातक क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 23 वोटों में सभी ने मतदान किया। पुरुष 18महीला-5। वही प्रशासनिक अधिकारियों काफी सजग दिखे।