Home न्यूज वयोवृद्ध गांधीवादी एवं पूर्व मंत्री ब्रज किशोर सिंह ने मनाया 94 वाँ...

वयोवृद्ध गांधीवादी एवं पूर्व मंत्री ब्रज किशोर सिंह ने मनाया 94 वाँ जन्मदिन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
वरीय गांधीवादी ब्रजकिशोर सिंह ने अपने 94 वर्ष के प्रथम दिन की शुरुआत एक चन्दन का पौधा लगा कर प्रकृति की पूजा से की और गाँधी संग्रहालय में विचारगोष्ठी में केक काटकर जन्मदिन मनाया। जन्मदिन उत्सव पर उन्होंने कहा कि अपने 94 वर्षों के सामाजिक, राजनीतिक जीवन के अनुभव को युवा पीढ़ी को समर्पित करना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी की जबाबदेही है कि आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ समाज सौंपे, इसके लिए गाँधी जी के सत्य-अहिंसा को धारण करना चाहिए, महापुरुषों को पढ़ें और समाज निर्माण में अपने पूर्वजों के त्याग समर्पण बलिदान को जानें । बुजुर्गों के साथ बैठने की आदत डालें ,बुजुर्गों का सम्मान करें।जो हम देख रहे हैं, जो हमारे सामने है, जो हमारे लिए है, वह सब कुछ हमारे-आपके पूर्वज हमें सौंप कर गए हैं। हमारी भी जबाबदेही बनती है कि आने वाली पीढ़ी को हम वैचारिक -सांस्कृतिक रूप से ऊर्जस्वित करें, जिससे समृद्ध समाज बनेगा।मौके पर बधाई देने वालो में डॉ प्रदीप कुमार प्राचार्य एस एन एस कॉलेज, शशिकला पूर्व प्राचार्य जिला स्कूल, राय सुन्दर देव शर्मा,डॉ विनय कुमार, अमिता निधि, विनय उपाध्याय, अंजनी अशेष, केशव कृष्णा, कौशल कुमार, राज गुरु,आकर्ष कुमार,प्रो विजय शंकर पाण्डेय,विनय सिंह अधिवक्ताकार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार के द्वारा किया गया।

Previous articleकेसरिया सेवा केंद्र में आत्मिक भाव से मनी ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 55वीं पुण्य स्मृति
Next articleबिहार में साइबर अपराधियों ने पुलिस महकमे को ही कर दिया चैलेंज, एसपी के नाम से बना डाला फर्जी फेसबुक अकाउंट, अब मांग रहे लोगों से पैसे