मोतिहारी। एसके पांडेय
प्रभारी जिलाधिकारी, समीर सौरभ ,अनुमंडल पदाधिकारी , सदर, श्रेष्ठ अनुपम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांधी मैदान, मोतिहारी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता विजेता, दुब्बेटोला गोदाव राजकीय मध्य विद्यालय। उपविजेता, नेशनल स्पोर्ट्स ऐकेडमी। क्रिकेट प्रतियोगिता मिताली राज एकादश वर्सेज झूलन गोस्वामी एकादश के बीच हुआ। मिताली राज एकादश ने इस मैच को 24 रन से जीता। प्रीति कुमारी मैन ऑफ द मैच घोषित की गई । बैडमिंटन प्रतियोगिता विजेता सानिया राज उपविजेता आयुषी। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता। प्रथम आशा कुमारी, द्वितीय अनिता कुमारी, तृतीय प्रीति सिंह। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम कुमारी वैष्णवी, द्वितीय कोमल पटेल, तृतीय प्रीति कुमारी। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता प्रथम मिस्टी सिंह, द्वितीय अनुपमा कुमारी, तृतीय विनीता कुमारी। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम हुस्नेहारा खातून , द्वितीय ईशा कुमारी, तृतीय रितु कुमारी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल एवं मोमेंट देखकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ,राशिद जमाल खान, दीपक कश्यप , अरविंद कुमार, डॉक्टर कुणाल के साथ-साथ सीडीपीओ एवं बालिका खिलाड़ी उपस्थित थे।