मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बरियारपुर के सहयोग से मोतिहारी शहर के बलुआ दुर्गा मंदिर कैंपस में आउटरिच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 200 से अधिक लोगों की बीपी, शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गयी तथा टीबी के लक्षण वाले मरीजों की बलगम की सैम्पल ली गई। मोतिहारी के उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद ने बताया कि लगातार 40 दिनों तक चयनित वार्डाे में आउटरिच कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल है।
इससे लोगों को छोटे-मोटे बीमारियों के निदान के लिए अस्पताल जाना नहीं पड़ेगा। इससे समय की भी बचत होगी। इस कैंप में कई प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्स के द्वारा जाँच करते हुए महत्वपूर्ण दवाई भी उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने बताया कि 200 से अधिक लोगों की जाँच की गई और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
– परिवार नियोजन संसाधनों का लगाया गया स्टॉल
आउटरिच कैंप में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी संसाधनों की भी जानकारी दी गई। वहाँ लगाए गए स्टॉल पर कंडोम, माला, छाया, अंतरा इंजेक्शन व अन्य सामग्रियां वितरित की गई। डॉ शिवम सिन्हा ने बताया कि गंभीर रोग की जाँच व इलाज के लिए लोगों को सदर अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध है।