बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला आया है. यहां तक कि नित्यानंद राय के काफिले पर हमला भी किया गया और इसमें दो गाड़ियों के शीशे टूट गए. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार के पूर्वी चंपारण से पटना जा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ. यहां तक कि हमले में काफिले में शामिल एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार को पूर्वी चंपारण के सरोतर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. जब वे वापस पटना लौट रहे थे उसी दौरान उनके काफिले पर अचानक से हमला किया गया. उनका काफिला साहेबगंज की ओर बढ़ते हुए विशुनपुर सरैया चौक पहुंचा एक व्यक्ति ने लाठी से काफिला पर हमला कर दिया.
देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया चौक पर हुए हमले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान लखनौरी गांव निवासी अमित साह के रूप में हुई है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. इस संबंध में देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.
वहीं नित्यानंद राय के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. आननफानन में पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गनीमत रही कि इसमें हमले का शिकार नित्यानंद राय का वाहन नहीं बना बल्कि काफिले में चल रहे अन्य वाहनों पर हमला हुआ. वहीं हमले के बाद काफिला बिना रुके वहां से आगे की ओर बढ़ गया.