Home न्यूज शारदा सिन्हा के अनसुने किस्सेः छठ व बयाह गीतों की पर्याय शारदा...

शारदा सिन्हा के अनसुने किस्सेः छठ व बयाह गीतों की पर्याय शारदा सिन्हा अपने पहले ऑडिशन में हो गई थीं रिजेक्ट, फिर पति ने बढ़ाया हौसला और…

फीचर डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जो बिहार ही नहीं पूरी दुनिया में छठ व बियाह गीतों के लिए अपनी खास पहचान रखती है। यूं कहे कि छठ व बियाह इनके गीतों के बिना अधूरा है। जब तक छठ के अवसर पर इनके सुमधुर स्वर में उगअ हो दीनीनाथ, बड़का भइया हो, सरीखे गीत न गूंजे, तब तक तन-मन को सुकून का एहसास नहीं होता। यूं तो छठ गीत गाने वाले तमाम गायक व गायिका है, मगर शारदा सिन्हा उनमें सबसे अलग थी और हमेशा अलग रहेंगी। उनके गाये गीत युगों तक गूंजते रहेंगे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था, मगर पति की कोशिशों ने एक नई शुरूआत दी और फिर अपनी मेहनत के बल पर नया मुकाम भी हासिल कर लिया। इसी ऑडिशन के दौरान इन्हें मशहूर गायिका बेगम अख्तर का आशीर्वाद भी मिला. बेगम अख्तर ने तब शारदा सिन्हा को कहा था कि तुम बहुत आगे जाओगी.

एक इंटरव्यू में शारदा सिन्हा ने कहा था कि क्लासिकल गीत-संगीत में रुचि तो थी ही. संगीत से प्रभाकर कर रही थी. मणिपुरी नृत्य का प्रशिक्षण भी ले रही थी. नृत्य में ही ज्यादा मन लगता था. इसी बीच मेरी शादी डॉ बीके सिन्हा से हो गयी. शादी के बाद हम समस्तीपुर में थे. तब ग्रुप के कुछ हम उम्र साथी मिलकर दिन-रात गाना गाने की जुगत में लगे रहते थे. अखबार में एक इश्तेहार आया कि लखनउ में टैलेंट सर्च चल रहा है. हमने अपने पति बीके सिन्हा से बात की तो वे चलने को तैयार हो गये. यह 1971 की बात है. पैसे हमारे पार पर्याप्त थे नहीं फिर भी हम लखनउ के लिए निकल गये.

शारदा सिन्हा ने बताया था कि ट्रेन से उतरकर सीधे एचएमवी कंपनी के ऑडिशन सेंटर पर पहुंचे. काफी भीड़ थी. जहीर अहमद रिकॉर्डिंग इंचार्ज थे जबकि मुकेश साहब के रामायण एलबम में संगीत देनेवाले मुरली मनोहर स्वरूप संगीत निर्देशक. नेक्स्ट-नेक्स्ट कर प्रतिभागियों को बुलाया जा रहा था. आखिरी में मैं पहुंची और जाकर बोली कि गाना गाउंगी. जहीर अहमद ने मेरी आवाज में यह एक वाक्य सुनते ही कहा कि नहीं जाओ, तेरी आवाज ठीक नहीं है. एक सिरे से खारिज कर दी गयी मैं. समस्तीपुर से भागे-भागे लखनउ पहुंची थी, बेहद निराश हो गयी. सोच ली कि जब रिजेक्ट ही कर दी गयी मेरी आवाज तो अब कभी नहीं गाउंगी. उस रोज लखनउ अमीनाबाद पहुंचकर जितना कुल्फी खा सकती थी, खायी. मैं अपने आवाज को एकदम से बिगाड़ देने की जिद के साथ कुल्फी खाये जा रही थी कि अब तो गाना ही नहीं है.

शारदा सिन्हा ने कहा था कि उस रात में हम एक होटल में रूके. बीके सिन्हा ने कहा कि एक बार और बात करेंगे, ऐसे कैसे लौट कर चले जायेंगे. खैर! तय हुआ कि सुबह चलेंगे मिलने. अगली सुबह हम फिर बर्लिंगटन होटल के कमरा नंबर 11 में बने एचएमवी के टेंपोररी स्टूडियो में पहुंचे. इस बार मेरे पति बीके सिन्हा ने संगीत निर्देशक मुरली मनोहर स्वरूप से अनुरोध किया कि मेरी पत्नी गाना गाती हैं, पांच मिनट का समय दे दीजिए. मुरली मनोहर जी तैयार हो गये. माइक पर पहुंची तो ढोलक पर संगत कर रहे अजीमजी ने मजाक करते हुए कहा कि शारदा कल तो चल नहीं पायी थी, आज शुरू करने से पहले जरा दस पैसा माइक पर चढ़ा दो ताकि नेग बन जाये.

शारदा सिन्हा सामने देखी तो ऑडिशन लेने के लिए कोई महिला बैठी हुई थी. मैं क्या गाउं, यह तय नहीं कर पा रही थी. लोक संगीत के नाम पर मुझे दो गीत याद थे, जो अपनी भौजाई से सीखी थी अपने दूसरे भाई की शादी में गाने के लिए. एक द्वार छेंकाई का गीत सीखी थी ताकि भाई के शादी में द्वार छेंकूंगी तो कुछ पैसे मिलेंगे और दूसरा गीत कन्यादान का था. मैं वही गीत गाना शुरू की- द्वार के छेंकाई ए दुलरूआ भइया हो…जब मैं इस गीत को गा रही थी, तब तक एचएमवी के जीएम केके दुबे भी वहां पहुंच चुके थे. गीत खत्म होते ही केके दुबे ने कहा- मस्ट रिकॉर्ड दिस आर्टिस्ट. और वह महिला जो, ऑडिशन जज के रूप में बैठी हुई थी, पास बुलाकर सर पर हाथ फेरते हुए बोली- बहुत आगे जाओगी, बस रियाज किया करो. मुझे बाद में पता चला कि वह महिला कोई और नहीं बल्कि बेगम अख्तर थीं, जिनकी आज मैं सबसे बड़ी फैन हूं. मेरे गीत रिकॉर्ड हो गये.

 

Previous article7 नवंबर यानी प्रथम अर्घ्य के दिन होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर पटना पहुंचा
Next articleतीन दशक पहले मोतिहारी में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं बिहार कोकिला, संगीतप्रेकियों ने दी श्रद्धांजलि