Home न्यूज प्रेम को पुश्तैनी हक समझ कहीं भी शुरू हो जा रहा रोमांस,...

प्रेम को पुश्तैनी हक समझ कहीं भी शुरू हो जा रहा रोमांस, अब एटीएम में मेडिकल स्टुडेंट ने शुरू कर दी अश्लील हरकत, फिर मचा गजब का सियापा

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रेम के नाम पर भी गजब की भसड़ मची रहती है। फिल्मों व कथा-कहानियों ने प्रेम को कुछ इस तरह ग्लैमराइज कर दिया है कि हर छात्र उम्र के खास पड़ाव तक पहुंचने से पहले ही किसी के प्रेम में पड़ना अपना पुश्तैनी हक समझ लेता है, जैसा कि पुश्तैनी जमीन को लेकर बनता है। गोया प्यार नहीं किया तो उसकी दुनिया खतम। हालांकि इस प्यार के कीड़े के चक्कर में वे हवस को भी प्यार ही समझने लगते हैं। हवस व प्यार का फर्क मिटते देर नहीं लगती। इस चक्कर में ये भी नहीं देखते कि वे किस जगह को अपना ठिकाना बना रहे हैं। भाई, इतनी बेताबी आफत में फंसा भी दे सकती है। अब इन मेडिकल छात्रों को ही ले लो। जो रोमांस करने
एटीएम केबिन में जा पहुंचे। राजधानी पटना में पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में एटीएम के अंदर प्रेमी युगल को पकड़ा। पुलिस को एटीएम काटने की खबर मिली थी। लेकिन जब जवान वहां पहुंचे तो देखा कि अंदर कोई चोर नहीं बल्कि प्रेमी.प्रेमिका अश्लील हरकत कर रहे हैं।

यह मामला बीते बुधवार की देर रात ढाई बजे के करीब कंकड़बाग का है। कंकरबाग थाना इलाके के शालीमार मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम से दोनों को पकड़ा गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि चोर एटीएम को काट रहे हैं। लेकिन पुलिस पहुंची तो वहां रोमांस चल रहा था। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों प्रेमी.प्रमिका मेडिकल के छात्र हैं। डेढ़ घंटे से वे एटीएम के अंदर थे।

पुलिस ने पूछताछ और सत्यापन करने के बाद दोनों को छोड़ दिया। दरअसलए देर रात एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में छात्र.छात्रा की तस्वीर मुंबई में बैठे सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों को दिखी। उन्हें लगा कि देर रात कोई असामाजिक तत्व एटीएम में घुसकर उसे काटने की कोशिश कर रहा है। फौरन सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने स्थानीय कंकड़बाग थाने की पुलिस को इस बात की सूचना दी।

एटीएम काटे जाने की खबर मिलते ही आनन.फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस एटीएम के भीतर मिली वहां किनारे छात्र.छात्रा अश्लील हरकत करते मिले। दूसरी तरफ एकाएक पुलिस को देख दोनों अवाक रह गये। उन्होंने पुलिस को बताया कि डेढ़ घंटे से वे एटीएम के अंदर थे। दोनों को लगा कि देर रात यहां कोई नहीं आयेगा। पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगने लगे। बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।

 

 

 

Previous articleनियम को ताक पर रख जिला में काम कर रहे कृषि समन्वयक, कृषि सचिव के आदेश की उड़ रही धज्जियां
Next articleराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सांसद संतोख चौधरी को अचानक आया हार्ट अटैक, निधन पर शोक