Home न्यूज नियम को ताक पर रख जिला में काम कर रहे कृषि समन्वयक,...

नियम को ताक पर रख जिला में काम कर रहे कृषि समन्वयक, कृषि सचिव के आदेश की उड़ रही धज्जियां

– कर्मचारी नेता भाग्य नारायण चौधरी ने वरीय अधिकारियों को आवेदन दे मांगे इस यक्ष प्रश्न के जवाब

मोतिहारी। एसके पांडेय
खाद कालाबाजारी को लेकर चर्चा में रह रहे जिला कृषि कार्यालय फिलहाल एक कर्मी को लेकर भी चर्चा में है। बताया जाता है कि इस कर्मचारी को सारे वरीय अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जिला में कार्य कराया जा रहा है। कहने को उनको बंजरिया में नियुक्त किया गया था, मगर वे फिलहाल जिला कृषि कार्यालय का काम करते ही नजर आते हैं। डीएओ साहब भी हर काम के लिए उन्हीं से संपर्क करने की बात करते हैं। ये कर्मचारी है कृषि समन्वयक दीपक कुमार। जिनसे नियम को ताक पर रख कर कार्य कराने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बाबत पिछले दिनों कर्मचारी नेता भाग्य नारायण चौधरी ने संयुक्त निदेशक(शष्य), जिलापदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन भेजकर इन्हें पंचायत में पदस्थापित करने की मांग की है।

इन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि वे किसी स्वार्थवश दीपक कुमार को अपने यहां पदस्थापित कर रखे थे। बहुत विरोध के बाद जिला पदाधिकारी के स्पष्टीकरण व विभागीय सख्त आदेश के बाद उनको बंजरिया में पदस्थापित किया गया, फिर भी किसी पंचायत में नहीं रखा गया, जबकि सरकारी आदेश पंचायत में पदस्थापित करने का है। यह भी तब जब दीपक कुमार पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा 2013 में स्पष्टीकरण मांगा गया था, उनपर प्रपत्र क का गठन किया था, जो 10 वर्षों से जिला कृषि कार्यालय में गणेश परिक्रमा कर रहा है। श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि अब तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पूछा है कि आखिर वह कौन सा कारण है कि मुख्य सचिव का आदेश उनपर लागू नहीं किया जा रहा। आखिर इस मामले की निष्पक्ष जांच क्यों नहीं की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि आम किसान भी उनसे प्रताड़ित हो रहे हैंं। इसके बावजूद उनपर कोई कार्रवाई तो दूर उनका पंचायत में पदस्थापन तक नहीं हो रहा। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से इस मामले की जांच कर शीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं इस बाबत जब संबंधित संवाददाता द्वारा उनका पक्ष लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। वहीं दीपक कुमार ने भी इस सवाल का जवाब न देते हुए फोन काट दिया।

 

 

Previous articleमकर संक्रांति के मौके पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ने लावारिस व दिव्यांगजनों को कराया दही-चूड़ा भोज
Next articleप्रेम को पुश्तैनी हक समझ कहीं भी शुरू हो जा रहा रोमांस, अब एटीएम में मेडिकल स्टुडेंट ने शुरू कर दी अश्लील हरकत, फिर मचा गजब का सियापा