मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर से मोतिहारी पुलिस ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। खोए हुए मोबाइल का आस छोड़ देने वाले लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा दिया गया। इसके बाद सभी ने मोतिहारी पुलिस और एसपी को धन्यवाद दिया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोतिहारी एसपी अभियान चला कर लोगों के खोए हुए मोबाइल की तलाश करा रहे हैं। पिछले चार माह के अंदर शिविर लगाकर करीब 30 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 372 लोगों के मोबाइल को ढूंढ कर उसके सही मालिक को दिया है।
पुलिस सभा भवन में एसपी ने मंगलवार को शिविर लगाकर करीब 25 लाख रुपए की 102 लोगों को खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर उन्हें दिया गया है। एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। मोतिहारी पुलिस आम लोगों के सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। अगर किसी का भी मोबाइल खोता है तो वह अपने नजदीकी थाना को इसकी सूचना दें।