Home न्यूज अभियान बसेरा-2 के तहत एक सप्ताह के अंदर पात्र लाभुकों को वास...

अभियान बसेरा-2 के तहत एक सप्ताह के अंदर पात्र लाभुकों को वास भूमि उपलब्ध कराएं, डीएम ने दिया निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित सूची के अनुसार सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए वास भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभियान बसेरा 2 के तहत किए गए सर्वेक्षण में 1874 परिवार वास विहीन है, जिसमें से 337 परिवारों को भूमि उपलब्ध करा दी गई है। उक्त केआलोक में जिलाधिकारी के द्वारा यह निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा, जिले के सभीअनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व विभाग की समीक्षा में दाखिल-खारिज(म्यूटेशन ),परिमार्जन प्लस, ई मापी, अभियान बसेरा 2, कोर्ट केसेज के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता संबंधी समीक्षा की गई। इसके साथ ही राज्य स्तर पर जिला की रैंकिंग तथा अंचलाधिकारियों की राज्य स्तर पर रैंकिंग की जानकारी प्राप्त की गई।
ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला में इसका निष्पादन दर 82.09 प्रतिशत है जिसमें केसरिया, चकिया और कल्याणपुर अंचल 95ः से ऊपर निष्पादन कर पहले तीन स्थान बनाए हुए हैं, वहीं कोटवा, फेनहारा तथा मोतिहारी सदर जिला में निचले क्रम पर हैं जहां निष्पादन दर क्रमशः 64ः से लेकर 71ः तक है। जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण को निर्देश दिया गया कि जिन अंचलों में दाखिल खारिज के मामले में निष्पादन दर कम है उनके साथ प्रतिदिन संध्या 5रू00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर इस मामले में प्रगति का जायजा लिया जाए।
परिमार्जन प्लस की समीक्षा में पाया गया कि 2024-25 में जिला में कुल 40236 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 11577 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। इस मामले में केसरिया, छोड़ादानों और चिरैया जहां पहले तीन स्थान प्राप्त किए हैं वहीं मधुबन, हरसिद्धि और फेनहारा में उपलब्धि बहुत कम रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
ई माफी की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 3503 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1726 आवेदकों के द्वारा ई मापी के लिए पैसा जमा किया गया है, जिसके विरुद्ध 1649 के लिए तिथि निर्धारित की गई एवं 1146 आवेदनों के विरुद्ध की मापी का कार्य संपन्न कराया गया है। वर्तमान में 474 आवेदन अभी भी लंबित है जिसको शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। इस कार्य में कल्याणपुर अंचल 53ः निष्पादन के साथ पहले पायदान पर है वहीं आदापुर 8.47 प्रतिशत के साथ जिला में सबसे निचले क्रम पर है।
आधार सीडिंग की समीक्षा में पाया गया कि जिला में कुल 2028748 सर्वे के विरुद्ध 789983 में आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो लगभग 39ः है। इस कार्य में अरेराज, पहाड़पुर और हरसिद्धि पहले तीन पायदान पर है जहां आधार सीडिंग 50ः से ऊपर हासिल किया गया है।
बैठक में बताया गया कि जिला में कुल 183 आवेदन अतिक्रमण से संबंधित प्राप्त हुए हैं जिसके विरुद्ध 68 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है।
समीक्षा के दौरान पंचायत सरकार भवन के लिए जहां भूमि अभी तक चिन्हित नहीं किया गया है उन मामलों में एक सप्ताह के अंदर भूमि चिन्हित करते हुए उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजने एवं जहां भूमि चिन्हित कर लिया गया है एवं योजना स्वीकृत है उन मामलों में सीमांकन कराकर भवन के निर्माण हेतु कार्यकारी एजेंसी को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया गया।
इस बैठक में जिला के सभी राजस्व अधिकारी को भी उपस्थित होना था। बैठक में पहाड़पुर, पताही, घोड़ासहन,केसरिया, मेहसी, रक्सौल, आदापुर, तुरकौलिया, ढाका एवं चिरैया के राजस्व अधिकारी ही उपस्थित हुए शेष अनुपस्थित रहने वाले राजस्व अधिकारियों से जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्टि करते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया।

Previous articleप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई गर्भवती महिलाओं की जाँच
Next articleपूर्वी चंपारण पुलिस ने तकनीक की मदद से लोगों को दी राहत, 24 घंटे में 12,687 लोग डिजिटल सेवा से जुड़े