Home न्यूज नेपाल से भारी मात्रा में लायी जा रही शराब की खेप के...

नेपाल से भारी मात्रा में लायी जा रही शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
इंडो-नेपाल बार्डर स्थित हरैया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारी मात्रा में लायी जा रही शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की टांगा में शराब की खेप वीरगंज नेपाल से रक्सौल नेपाली स्टेशन के पास लाई जा रही है जिसके बाद कस्टम चौकी से नेपाली स्टेशन के तरफ आ रहे टांगा की जांच की गई। जिसमें रखे 60 पीस एम्बिसन शराब व 60 पीस नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की गई।

हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब की खेप ला रहे दो लोग गिरफ्तार किये गये। जिनकी पहचान बड़ा परेउवा निवासी मोहम्मद वजीर व विजय कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान तांगा व घोड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

 

Previous articleयुवा कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला फूंका, बजट के खिलाफ जताई नाराजगी
Next articleमोतिहारी पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी, 242 लीटर शराब संग 9 तस्कर धराये