Home न्यूज फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एक लाख की ठगी करने वाले रक्सौल के...

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एक लाख की ठगी करने वाले रक्सौल के दो साइबर बदमाश गिरफ्तार, वाहन व पासबुक जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी साइबर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी से एक लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधी रक्सौल क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। इनके पास से एक चारपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, तीन पासबुक और चार हस्ताक्षरयुक्त खाली चेक बरामद किए गए हैं।

साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेउवा निवासी महेंद्र कुमार और रक्सौल ब्लॉक रोड निवासी राजा कुमार सोनी शामिल हैं। दोनों ने मिलकर बलिया (उ.प्र.) के बांसडीह निवासी व्यवसायी आशुतोष कुमार तिवारी को फोन कर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनका भाई जघन्य अपराध में पकड़ा गया है।

अपराधियों ने उसके बदले एक लाख रुपये की मांग की। भाई को छुड़ाने की चिंता में पड़कर आशुतोष ने उनके बताए खाते में पैसे भेज दिए। बाद में जब उन्होंने अपने भाई से संपर्क किया तो पता चला कि वह सुरक्षित है और पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात झूठी है। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में दिए गए मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जांच के आधार पर पुलिस ने पहले महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर राजा कुमार सोनी को भी उसके घर से पकड़ा गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी टीम में साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा शिवम सिंह, प्रियंका कुमारी, सौरभ कुमार आजाद, सिपाही खुशबू कुमारी, गौतम कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

Previous articleमोतिहारी में गैस एजेंसी के गोदाम में भीषण चोरी, 142 सिलेंडर गायब; मामला दर्ज