मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया थाना क्षेत्र के सपगढ़ा सरेह में सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर सैकड़ों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। वही शराब बनाने वाले अन्य सामग्रियों को आग लगा दी गई।
जबकि पुलिस खदेड़ कर चोरी की बाइक और तीस लीटर चुलाई की शराब के साथ दो कारोबारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़ा गया शराब कारोबारी हीरालाल साह व मदन साह बैद्यनाथपुर गांव का निवासी है। जो विगत कुछ महीनों से उक्त सरेह में शराब चुलाने और बेचने का काम कर रहा था।
जानकारी देते हुए सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी तटवर्ती सपगढा,अकौना व सरौगड दियारा क्षेत्र में चोरी छिपी शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके कारण छापेमारी कर कारवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस गोरखधंधा से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। जिसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया जा चुका है।
छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह,थानाध्यक्ष सुनील कुमार,सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह,राजकिशोर राय,केशव कुमार सिंह व उमेश प्रसाद भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।