मोतिहारी। एसके पांडेय
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अहिरौलिया गांव के एक अपराधी के घर लूट एवं चोरी का पेंट रखा गया है। प्राप्त सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रखा हुआ पेन्ट एवं एक मोबाइल साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
बरामद पेन्ट के संदर्भ में गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया है। तदनुसार बरामद पेंट एवं मोबाइल को जप्तकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस अधीक्षक चकिया शरद आर० एस० साथ में थानाध्यक्ष कल्याणपुर रोहित कुमार, पु०अ०नि० चकिया प्रीति कुमारी, पु०अ०नि० चकिया आरजू सुमैया,स०अ०नि० चकिया सुरेश यादव सहित चकिया थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।
वहीं कल्याणपुर थाना के पिपरा खेम पंचायत के वार्ड नंबर 9 के सरेह के तरफ जाने वाली रास्ते से 10 पहिया ट्रक एवं दो पिक अप से 1026 लीटर अंग्रेजी शराब सहित एक शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब कारोबारी के निशानदेही पर अन्य 05 शराब कारोबारी को एक स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तारी हुई।इसी क्रम में पुलिस द्वारा चकिया थाना के घघरी वार्ड 05 में छापेमारी कर 181 कार्टून में फुल 1595.52 लीटर अंग्रेजी शराब सहित एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी को कल्याणपुर एवं चकिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।