मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश के आलोक में पुलिस ने शहर के राजाबाजार विवेकानंद पार्क के पास से हथियार के साथ तीन अपराधी को दबोचा। बता दें कि एक व्यवसायी से कैश लूटने के लिए पांच अपराधी इकठ्ठे हुए थे. पुलिस ने छापेमारी की तो दो अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुआ है. उनकी गिरफ्तारी से सात महिना के अंदर जिले के छह थाना क्षेत्र में हुए ग्यारह लूट की घटना का खुलासा हुआ है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने रविवार की शाम प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी. बताया कि शनिवार शाम गुप्त सूचना मिली कि राजाबाजार में पार्क के पास कुछ अपराधियों का जमावड़ा हुआ है, जो एक व्यवसायी से लूटपाट के फिराक में है. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अपराधी बंजरिया सिसवा अजगरी का संतोष महतो व बंजरिया के मजिदवा टोला का तासिर आलम भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने एक व्यवसायी से कैश लूटने की योजना का खुलासा किया है, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लूट की घटना को विफल कर दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो का क्राइम हिस्ट्री है. लूट के मामले में दोनों जेल जा चुके है. जमानत पर बाहर निकल संगठित गिरोह बना कर बंजरिया, संग्रामपुर, सुगौली, मुफस्सिल, हरसिद्धि व तुरकौलिया में सात माह के अंदर 11 लूट की घटना को अंजाम दे पुलिस को परेशान कर दिया था.
छापेमारी में सदर डीएसपी के अलावा नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी, टेक्नीकल सेल के दारोगा मनीष कुमार, नगर थाना के दारोगा मिन्टु सिंह, जमादार मुनी लाल बेसरा, सिपाही नित्यानंद दूबे, कुमार चिरंजीवी, डीपीसी धनंजय राय, मन्नु कुमार, शमशाद अंसारी शामिल थे. गुड्डी बंजरिया से चोरी के दो व जिकरूल्लाह बंजरिया से चोरी व लूट के तीन मामले में जेल जा चुका है.
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
जिकरूल्लाह- बंजरिया, चैलाहा मौजे ,
सुकेश कुमार- पिपराकोठी, ढेकहा विशुनपुर ,
गुड्डू सहनी- बंजरिया, सिसवा अजगरी