Home न्यूज 20 फरवरी से शुरू होगा तीन दिनी केसरिया महोत्सव, डीएम व एसपी...

20 फरवरी से शुरू होगा तीन दिनी केसरिया महोत्सव, डीएम व एसपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा आगामी 20, 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित होने वाले केसरिया महोत्सव के स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। केसरिया महोत्सव का आयोजन केसरिया बौद्ध स्तूप के ठीक सामने कराया जाएगा, जहां पिछली बार भी केसरिया महोत्सव का आयोजन कराया गया था। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा केसरिया महोत्सव में आने वाली भीड़ को देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर पूर्ण व्यवस्था कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया को दिया गया।
महोत्सव में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा सहित अन्य सभी पहलुओं पर बारीकी से विमर्श किया गया, जिसमें हेलीपैड का निर्माण से लेकर आयोजन स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था शामिल थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखनी होगी। जगह-जगह ड्रॉप गेट लगाना होगा। पीतांबर चौक और लाला छापर की तरफ से आने वाले मार्ग पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन में अब काफी कम समय बचा हुआ है इसलिए कार्यों पर फोकस किया जाए और समय रहते सभी कार्यों को पूरा किया जाए। इस दौरान बेहतर पंडाल निर्माण कराने एवं सुसज्जित मंच की व्यवस्था कराने की बात कही गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजन की रूपरेखा, आयोजन स्थल, मंच, लाइटिंग, विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टॉल, पार्किंग, कलाकारों के चयन आदि बिंदुओं पर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया सहित अन्य पदाधिकारी से विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन भव्य और ऐतिहासिक हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। महोत्सव में बॉलीवुड कलाकार सहित बिहार के एवं स्थानीय कलाकार भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन का आयोजन भी कराया जा रहा है। कलाकारों के आगमन, उनके आवासन एवं उनकी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि केसरिया के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इस महोत्सव के अवसर पर स्थानीय लोगों को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए एवं अपने-अपने घरों को पूरी लाइटिंग कर सजाना चाहिए जिससे एक अलग संदेश दिया जा सके।
स्थल भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चकिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी केसरिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleडीडीसी ने ग्रामीण विकास के कार्यों का लिया जायजा, लाभुकों में डस्टबिन का वितरण
Next articleअनन्या श्रीवास्तव व सावी सिंह ने ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2025 में भारत को दिलाया ब्रांज मेडल, रचा इतिहास