Home न्यूज मोतिहारी के इस मुखिया पति को घेर कर लात-घूंसे से जमकर पिटाई,...

मोतिहारी के इस मुखिया पति को घेर कर लात-घूंसे से जमकर पिटाई, नकदी छीनी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया की चरगाहा पंचायत के मुखिया पति सह विकासमित्र विनोद राम को रविवार की शाम तुरकौलिया नहर के समीप घेरकर उनके ऊपर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने उनकी लात घूंसे मारकर जख्मी कर दिया। मामले में पीड़ित मुखिया पति विनोद ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि वे शाम में बाइक से अपने घर चरगाहा लौट रहे थे। इसी दौरान तुरकौलिया नहर के पास मुझे देखकर कुछ लोगों ने बीच सड़क पर हवा हवाई गाड़ी(ठेला गाड़ी) खड़ा कर रोक दिया। घेरकर उन्हें जातिसूचक गाली देने लगे।

 

विरोध करने पर वे सब सड़क पर पटक लात घुसे से मरने लगे। हमलावर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। साथ ही पॉकेट से तीन हजार रूपया निकाल लिए। हल्ला पर ग्रामीण जुटे तो वे सब जान मारने के धमकी देते हुए भागने लगे। जिसमे से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए हमलावरों में ब्रह्म टोला के गणेश साह का पुत्र दीपक कुमार व पीपरा स्टेशन के विजय साह शामिल है।

मामले में मुखिया पति ने पकड़े गए दोनो के अलावे ब्रह्म टोला के मंगनी साह के पुत्र शिव साह व जगदीश साह के पुत्र रवि कुमार को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनो आरोपित को न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया गया।

Previous articleमोतिहारी में स्कूल जा रही नौंवी की छात्रा संग युवक ने की छेड़खानी, विरोध करने पर मक्के की खेत में ले गया
Next articleतमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मनीष कश्यप को पुलिस जल्द रिमांड पर लेगी, भेजा गया बेउर जेल