मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट घटुली पुल के समीप एक बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब 11 लाख रुपये की संपति चोरी कर ली। मामले में पीड़ित गृहस्वामी भोला गुप्ता ने थाना में आवेदन दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन घंटे तक घर व उसके इर्दगिर्द बारीकी पूर्वक तहकीकात की। इस दौरान नदी किनारे से चार टूटा हुआ ताला को बरामद किया। पीड़ित गृहस्वामी भोला ने बताया कि वे अपने साले के पुत्र धनंजय प्रसाद के शादी समारोह में भाग लेने 4 मार्च को सपरिवार घर में ताला लगाकर मधुबनी घाट चले गए।
शुक्रवार की अहले सुबह बागलगीर उनके छोटे भाई की पत्नी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर में समान बिखरा है। वे ससुराल से आए तो देखे कि घर में पेटी में रखे नकद 2.60 लाख रूपया, करीब आठ लाख के जेवरात व कीमती समान सहित बाइक को चोरों ने चुरा लिया है। छत व मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। भोला की पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है। उसने रोते हुए बताया कि अपनी पुत्री के शादी के लिए जेवरात व कीमती कपड़ा खरीद कर रखी थी। जिसे चोर चुरा लिए। मुखिया पति संतोष कुमार मौके पर पहुंच सांत्वना दी। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।