मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर वासियों के लिए खुशखबरी है। शहर के कचहरी चौक आरओबी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। बहुत जल्द इसका शुभारंभ हो जाएगा। इधर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने आरओबी का निरींक्षण किया।
मोतिहारी के साथ कचहरी चौक से हवाई अड्डा चौक (मोतीहारी कोर्ट स्टेशन के नजदीक) तक निर्माणाधीन ऊपरी पुल सह सड़क निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में पुल साइड रेलिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है।
पुल की कुल लंबाई 497.50 मीटर है जिसमें 26 मीटर रेलवे लाइन के ऊपर है। उक्त परियोजना के आरओबी वाले भाग का निर्माण कार्य भारतीय रेलवे द्वारा कराया गया है तथा शेष कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कराया गया है।