मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सोमेश्वरनाथ मंदिर से भगवान शिव की बारात एवं शोभा यात्रा निकाली गई। विदित हो कि महाशिवरात्रि भगवान शिव एवं मां पार्वती के विवाह दिवस के रूप में मनाया जाता है। शोभा यात्रा एवं शिव बारात में अरेराज नगर क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने हर्षाेल्लास से भाग लिया।
शिव बारात की अगुवाई महंत श्री रविशंकर गिरी जी कर रहे थे। अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार पाण्डेय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री रंजन कुमार ने अपनी निगरानी में संपूर्ण शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।