Home न्यूज भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त प्रेक्षकों ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों का लिया...

भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त प्रेक्षकों ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों का लिया जायजा, डीएम व एसपी रहे मौजूद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ,निष्पक्ष , शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त प्रेक्षक गण के द्वारा आज पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं सीएपीएफ कमांडेंट गण के साथ बैठक कर अब तक किए गए कार्य एवं निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आगे की कार्य योजना को लेकर बैठक संपन्न हुई।
ज्ञातव्य है कि पूर्वी चंपारण जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय अनुश्रवण के लिए चार व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई है।
बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा सभी प्रेक्षकगण का स्वागत किया गया तत्पश्चाप पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला में निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारी एवं कार्यों की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया जिला की कुल आबादी 60.3 2 लाख है जिसमें 34.42 लाख वोटर हैं। जिला में पुरुष वोटर की संख्या 18.35 लाख एवं महिला वोटर की संख्या 16.07 लाख है। बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला में कुल 4095 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 455 शहरी क्षेत्र में एवं 3640 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। यह सभी मतदान केंद्र 1905 लोकेशंस पर स्थित है जिसमें शहरी क्षेत्र में एक 66 लोकेशन और ग्रामीण क्षेत्र में 1739 लोकेशन हैं। सभी लोकेशंस का जियो टैग किया गया है एवं उसके आधार पर व्यवस्थित संचार प्रणाली बनाई गई है ताकि जरूरत पड़ने पर कम से कम समय में और कम से कम दूरी तय करके यथा स्थान पहुंचा जा सके। सभी मतदान केंद्रों को मतदाता फ्रेंडली बनाया गया है। सभी जगह एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला के सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएगी एवं सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया का वेब कास्टिंग कराया जाएगा। मतदान केंद्र पर मतदाता मोबाइल लेकर जा सकेंगे परंतु मतदान केंद्र के बाहर ही उन्हें मोबाइल रखने की व्यवस्था कराई जाएगी इसके लिए सभी मतदान केंद्र पर मोबाइल पॉकेट रहेगा। सभी मतदान केंद्र पर पर्दानशी महिलाओं की भी प्रतिनियुक्ति होगी जो महिला मतदाताओं की अच्छे से पहचान कर सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी मतदान पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया है। पीठासीन पदाधिकारी एवं पोलिंग पदाधिकारी-1 को ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दिया गया है। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला में 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगा जो 5 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान मतदान दल के कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण स्थल पर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ईवीएम का फर्स्ट रेंडमाइजेशन का कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कर लिया गया है अब ईवीएम को सभी डिस्पैच सेंटर पर भेजा जाना है जहां उसका कमिश्निंग कराया जाएगा। जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 डिस्पैच सेंटर का निर्माण कराया गया है, ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है एवं वहां सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
जिला में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कल ही दिनांक 21.10.2025 को स्क्रुटनी का कार्य भी संपन्न हो गया। 23.10.2025 को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। जिला में 11 नवंबर को मतदान की तिथि एवं 14 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना कार्य के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं।एक एस कॉलेज में जहां 06 विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कराई जाएगी एवं दूसरा छतौनी डाइट में मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां पर जिले की छः विधानसभाओं की मतगणना संपन्न कराई जाएगी।
जिले में वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (अपे)का वितरण बीएलओ के माध्यम से आगामी 24 अक्टूबर से कराया जाएगा और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इसका सत् प्रतिशत वितरण मतदान की तिथि से 5 दिन पूर्व करा लिया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी करने के साथ ही 06 अक्टूबर से जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है और इसका प्रभावी रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 64 नाका बनाए गए हैं। इसी के साथ-साथ अंतर जिला सीमा पर भी 20 नाका स्थापित कराए गए हैं। सभी जगह गहन पेट्रोलिंग की जा रही है। जिला में ेिज और ेेज की 39- 39 टीम गठित की गई है। इसके साथ-साथ 04 क्विक रिस्पांस टीम फत्ज् भी कर गठित की गई है।
संपूर्ण जिला में सघन वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं एवं बड़ी मात्रा में सीजर भी हो रहे हैं। जिला में संवेदनशील पॉकेट की पहचान की गई है और वहां पर 2655 लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमें से 1998 के विरुद्ध प्रीवेंटिव एक्शन लिया गया है। जिला के विभिन्न स्थानों से 24353 लोगों के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें 19699 को नोटिस चला गया है एवं 17359 लोगों को बाउंड डाउन कराया गया है। बीएसएस की धारा 126 के तहत 760 वारंट निर्गत किए गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहराव के लिए जिला में कुल 120 लोकेशंस चिन्हित किए गए हैं एवं सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएपीएफ की बड़ी संख्या में बटालियन भी जिला में मौजूद है और उनके द्वारा भी लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन एवं गस्ती की जा रही है तथा संवेदनशील स्थानों सहित महादलित टोले में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम किया जा रहा है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिला में आर्म्स वेरिफिकेशन का कार्य थाना स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है एवं आर्म्स शॉप का भी वेरीफिकेशन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीए 3 के अंतर्गत कुल 210 का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसमें 190 मामलों का डिस्पोजल किया गया है। इस तरह से सीसीए 12 के अंतर्गत 34 प्रस्ताव प्राप्त है जिसमें 13 का डिस्पोजल किया गया है। से सभी का डिस्पोजल शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous article5 जिलों को हरा पूर्वी चम्पारण प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बना चैंपियन, बढ़ाया जिले का मान
Next articleआईओसीएल व रेड क्रॉस सोसाइटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर