मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मैजिक वाहन चालक को अपनी अभिरक्षा में लेने गई डुमरियाघाट पुलिस पर गा्रमीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक दरोगा भीड़ में धिर गये, इसके बादा दारोगा ने पिस्टल से फायर कर हमलावरों से अपनी जान बचाई। बता दें कि.मैजिक चालक को ग्रामीणों से मुक्त कराने पर हमला हुआ है। ठोकर मारने वाले मैजिक चालक को ग्रामीण बनाए थे बंधक…डुमरिया घाट पुलिस हमलावरों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि यह एक माह में तीसरी बार है जब पुलिस पर हमला हुआ। इस घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि पुलिस को हथियार दिखाने के लिए नहीं दी गई है, जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल भी होना चाहिए। बता दें कि
आज डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंर्गत रामपुरवा गांव में मैजिक वाहन चालक द्वारा गांव के कुछ लोगों को धक्का लग गया था, जिसमें तीन लोग घायल हो गए, उक्त घटना के बाद ग्रामीणों ने मैजिक वाहन एवं उसके चालक को अंपने कब्जे में लिया।
इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम एवं डायल 112 को सूचना मिली। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और लोगो को समझाने बुझाने तथा कानून को अपने हाँथ ना लेने तथा चालक को छुड़ाने के प्रयास कर रहे थे कि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उग्र ग्रामीणों को साथ लेकर पुलिस को घेरने और उलझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस बल ने आत्मरक्षार्थ भीड़ को तितर-बितर करने हेतु लाठी चार्ज एवं हवाई फायरिंग की। जिसके बाद ग्रामीण वहां से भाग निकले और मैजिक चालक की जान बच सकी।
उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए मोतिहारी एसपी के निर्देश पर डीएसपी चकिया, थानाध्यक्ष डुमरियाघाट एवं अन्य घटना स्थल पर खबर लिखे जाने तक कैंप किए हुए है। साथ पुलिस ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुटी है। वहीँ मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त स्थिति को काबू में करने हेतु किसी बड़ी घटना को होने से रोकने वाले पुलिस के एस.आई धमेन्द्र कुमार को उनकी बहादुरी के लिए पुरिस्कृत करने की घोषणा की है।