मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में पूर्वी चंपारण जिला के सभी 12 विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियो के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा निर्वाचन संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इसका अक्षरशःअनुपालन का निर्देश दिया गया तथा इसकी अवहेलना या उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
आयोग के निर्देश के अनुसार किसी भी मतदाता या मतदाताओं के पॉकेट्स को डराने धमकाने अथवा प्रलोभन के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी। इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए गए हैं। चुनाव के दरमियान एसएसटी एवं फ्लाइंग स्क्वायड लगातार क्रियाशील रहेगा। सेक्टर पदाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम, वीडियो व्यूइंग टीम भी सतत क्रियाशील रहेगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी निर्धारित दायित्वों का अनुपालन करते हुए अंतर्काेषंगीय समन्वय के साथ चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव का हर एक चरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। नाम निर्देशन, संविक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतदान, मतगणना सहित निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति तक सभी पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसह अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।
जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कम्युनिकेशन प्लान बना लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सुगम एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की सुविधा, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, बिजली, साइनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन मतदाताओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं की जरूरातों के प्रति प्रशासन जागरुक एवं सतर्क है एवं उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप फ्री एंड फेयर चुनाव के सभी पहलुओं को सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जा रहा है। मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप की सुविधा उपलब्ध है।
जिलाधिकारी द्वारा विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारियो को नामांकन प्रक्रिया की पूर्ण तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया और नामांकन के दौरान अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं का सावधानी से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी छः अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।