Home न्यूज मारपीट कर दंपती को किया जख्मी, घायलों का सीएचसी में चल रहा...

मारपीट कर दंपती को किया जख्मी, घायलों का सीएचसी में चल रहा इलाज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड 9 के अशर्फी ीटोला वृत में मारपीट कर दंपती व पुत्री को घायल कर दिया। घटना को लेकर रामबहादुर गिरि की पत्नी प्रभावती देवी ने थाना पर आवेदन देकर अपने पटीदार शंभूनाथ गिरि व उसकी पत्नी श्रीमती देवी व पुत्र रविचंदन गिरि को आरोपित किया है।

जहां उसने बताया है कि वह शाम में वृत में खेत देखने जा रही थी। इसी दौरान उक्त आरोपी घेर कर मारने लगे। मारपीट छुड़ाने आए पति व पुत्री को भी पीटकर ज़ख्मी कर दिए। हल्ला सुनकर जब राहगीर आए तो किसी तरह जान बची। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जहां सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

 

Previous articleबैंक दलालों पर शिकंजा, पिपरकोठी पुलिस ने दो को पकड़ा
Next articleमोतिहारी में 35 हजार के इनामी शराब माफिया ललन राय को पुलिस ने दबोचा