Home न्यूज मुखिया ने डीएम से लगाई गुहार, बताया- 2005 से 20 तक योजना...

मुखिया ने डीएम से लगाई गुहार, बताया- 2005 से 20 तक योजना के चयन से संबंधित सारा अभिलेख गायब

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ग्राम पंचायत राज गोढवा में वर्ष 2005 से 2020 तक का योजना एवम चयन से संबंधित सारा अभिलेख गायब है। मुखिया राजू बैठा ने बताया कि वर्ष 2005 से 2020 तक ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य एवम आशा, सेविका, सहायिका, शिक्षा मित्र, लोक शिक्षक, पंचायत शिक्षा मित्र सोलर लाइट, चापाकाल अधिष्ठापन सहित अन्य संचिका एवम अभिलेख ग्राम पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव द्वारा पूर्ण प्रभार में नही दिया, इस संबंध में मुख्यमंत्री बिहार एवम जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को एक लिखित आवेदन देकर जांच कराकर संबंधित पंचायत सचिव पर कारवाई करने का अनुरोध किया था । जिसके आलोक में जिलाधिकारी ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी को जांच कर सभी पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कारवाई का निर्देश दिया था, जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी ने 5सदस्यीय जांच टीम बनाकर करीब 5 बार पंचायत भवन गोढवा जाकर सभी पंचायत सचिव के साथ जांच कीं
जांच के क्रम में पूर्व से पदस्थापित 10पंचायत सचिव में से 7 उपस्थित हुए। जांच के क्रम में ये बात स्पष्ट हुआ है कि रामनिवास बैठा ने महेश राम को कुल 254 अभिलेख संचिका प्रभार में दिये थ,े उसके बाद महेश राम द्वारा भी कई कार्य किए गए थ,े परन्तु महेश राम ने सेवानिवृत्ति के बाद 254 प्रभार में से मात्र 53 अभिलेख ही प्रभार में दिए। 201 उनके पास पूर्व का बकाया रह गया और वे अपने कार्यकाल में जो कार्य किए वो अलग है । साथ ही दो पंचायत सचिव फैयाज अहमद खा एवम राजेंद्र चौधरी का कोई प्रभार सूची पंचायत कार्यालय में उपलब्ध ही नहीं है, इन दोनो ने कितना प्रभार लिया और कितना दिया, ऐसा कोई प्रभार सूची ना पहले से उपलब्ध हैं न ही इन लोगो द्वारा प्रभार आदान प्रदान स्वंबन्धित कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया । साथ ही श्यामा बैठा द्वारा भी पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है। जांच में ये बात स्पष्ट हुआ है की सबसे ज्यादा 201 प्रभार महेश राम के पास बकाया है और प्रभार राजेंद्र चौधरी, श्यामा बैठा एवम फैयाज अहमद खा के पास बकाया है और ये सभी सेवानिवृत हो गए हैं।
और सारा सेवा निवृति लाभांश भी पा लिए है। इस लिए जिलाधिकारी से आग्रह है इनलोगो के पेंशन भुगतान पर रोक लगाते हुए इनलोग पर प्राथमिक दर्ज़ करते हुए सारा अभिलेख संचिका कैसे वापस होगा उसके लिए नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है ।

Previous articleचुनाव आचार संहिता को लेकर ऐप पर करें शिकायत, 100 मिनट में होगी कार्रवाईः जिलाधिकारी
Next articleएक लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर नजर रखें बैकर्स, जानकारी करें साझा, डीएम ने बैठक में दिये निर्देश